BikanerExclusiveReligious

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह : धन्वंतरी मंदिर में गूंजेंगे सुंदरकांड पाठ

0
(0)

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर ने पाठ में शामिल होने के लिए किया आह्वान

बीकानेर जैसे जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अपने प्रभु श्री राम के आगमन की खुशी में गली मौहल्लौं में राम भजन गूंज रहें। शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है तो कहीं सामूहिक सुंदरकांड पाठ के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर “सुंदरकांड पाठ” का आयोजन कर रहा है। जहां केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी

डॉ. वत्सला गुप्ता ने बताया कि- राम जन्म भूमि के पवित्र स्थल अयोध्या में इस मंदिर का निर्माण सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है वहीं यह भारत के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण, पावन और परिवर्तनकारी घटना भी है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि सोमवार 22 जनवरी 2024, पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत् 2080 प्रातः 8:30 बजे से भगवान धन्वंतरी मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है, और सभी जनमान्यगण इस उत्सव मे भाग लेवें पाठ में अपनी उपस्थिति देवें।

केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर घर-घर दीपोत्सव मना रहा है। वहां केन्द्र में 18 से 20 जनवरी तक “स्वच्छता अभियान” चलाया गया तथा 22 जनवरी 2024 को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर केन्द्र में विशिष्ट पूजा अर्चना के साथ सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इस पवित्र राममय एवं ऐतिहासिक दिवस को मंगलकामना व समर्पित भावों से सफल बनाएं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply