BikanerBusinessExclusive

कोटा की तर्ज पर बीकानेर को भी हवाई सेवा हेतु मिले निशुल्क भूमि

0
(0)

– उद्योग संघों ने राज्य सरकार से अनुशंसा हेतु विधायकों को भिजवाए पत्र
बीकानेर। बीकानेर के कारोबारियों ने जिले के सभी विधायकों को कोटा की तर्ज पर बीकानेर की हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर राज्य सरकार से निशुल्क भूमि दिलाने के लिए ई मेल द्वारा पत्र भिजवाया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कल्ला, बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, विवाद एवं शिकायत निवारण समिति सदस्य रमेश अग्रवाल, करणी औद्योगिक क्षेत्र अध्यक्ष महेश कोठारी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनंतवीर जैन, खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ अध्यक्ष परविंदर सिंह शेखावत, यात्री सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, नापासर उद्योग संघ अध्यक्ष किशनलाल मोहता एवं नोखा उद्योग संघ अध्यक्ष अनिल जैन ने हवाई सेवा विस्तार के अभियान हेतु ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला, पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, मंत्री एवं कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, श्री डूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया, खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल को राज्य सरकार से निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाने की अनुशंषा के लिए पत्र भिजवाए गए | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा कोटा को एयरपोर्ट विस्तार के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध करवाई गयी है और बीकानेर को भी महानगरों से हवाई सेवाओं के माध्यम से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट से सटती 58.18 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है जिसको राज्य सरकार से निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर जिले के जन प्रतिनिधयों को अनुशंसा करनी चाहिए ताकि बीकानेर की हवाई सेवाओं में भी विस्तार हो सके। वर्तमान व्यवस्थाओं को देखते हुए बीकानेर से कोलकात्ता, गुवाहटी, बेंगलूरू व मुंबई जैसे महानगरों के लिए हवाई सेवाओं की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि बीकानेर संभाग के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने व्यापार के सिलसिले में मुंबई, कोलकात्ता, गुवाहटी व बेंगलुरु आना- जाना रहता है और वर्तमान में इन महानगरों की यात्रा के लिए बीकानेर संभाग के नागरिकों को जयपुर व जोधपुर जाना पड़ता है जिससे समय व धन की अनावश्यक हानि होती है। बीकानेर में गैस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है और बीकानेर में बड़ी कम्पनियों के भी निवेश करने के भरपूर आसार है और गजनेर औद्योगिक क्षेत्र का आवंटन भी शुरू हो चुका है और साथ ही बीकानेर में अनेक ऐसे नए रिसोर्ट भी बन चुके हैं जो अन्य राज्य के लोगों को शादी विवाह समारोह के लिए अपनी और आकर्षित करने का सामर्थ्य बनाए हुए है और बीकानेर में पर्यटकों हेतु भी अनेक ऐसे एतिहासिक स्थल है जो आकर्षण का मुख्य केंद्र है। बीकानेर में निवेश, सामाजिक सरोकार के कार्य हेतु व अपने परिजनों से मिलने व्यापारी, उद्यमी व भामाशाहों का महानगरों से बीकानेर आने में भी इन महानगरों से कनेक्टिविटी से आसानी हो जाएगी। भामाशाहों का हवाई सेवा विस्तार होने से बीकानेर में और काफी बड़े बड़े जनहित के प्रोजेक्ट आएंगे। बीकानेर को हवाई सेवाओं के माध्यम से महानगरों से जोड़ने हेतु जिले के जन प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री से कोटा की तर्ज पर उक्त भूमि एयरपोर्ट ऑथोरिटी को निशुल्क दिलवाने की अनुशंषा की जाए क्योंकि महानगरों से एयर कनेक्टिविटी हो जाने से बीकानेर का नाम भी देश के मानचित्र में शामिल हो जाएगा और इससे पूरे सम्भाग के उद्योग, व्यापार, पर्यटन को बढावा मिलेगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply