रेलवे का बीकानेर मंडल 10 को मनाएगा अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस
बीकानेर 8 जून।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 जून को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया जाएगा । इस हेतु एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस International Union of Railway and Network Railway (UK) द्वारा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष वैसे तो इसका आयोजन यूनाईटेड किंगडम के योर्क शहर में आयोजित होना था लेकिन इस कोरोना महामारी के चलते अब ये कांफ्रेंस वर्चुअल मोड पर होगी। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उ.प.रेलवे बीकानेर ने बताया कि इस वर्ष इसमें भारतीय रेलवे सहित कुल 54 देश भाग लेगें । बीकानेर मंडल में कुल 35 टीमों का गठन किया गया हैं जो कि मंडल के लगभग सभी समपार फाटकों पर लोगों को पेम्फललेट व पोस्टार द्वारा जागरूक करने का अभियान चलाएंगें । इस संबंध में बीकानेर मंडल समय समय पर लघु फिल्में भी बनाता रहा हैं जिससे सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, वाटसअप, इंस्टााग्राम के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए बीकानेर मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा हर माह कम से कम 5-10 हजार एस.एम.एस. विभिन्न लोगों को भेजे जाते हैं । वहीं 1 अप्रैल से आकाशवाणी बीकानेर के रेडियो स्टेशन पर भी लोगों को जागरूक करने हेतु संरक्षा स्लोेगन का रोजाना प्रसारण हो रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक की संरक्षा जागरूकता की एक रेडियों वार्ता का प्रसारण भी आकाशवाणी बीकानेर के ढोला मारू चैनल से 10 जनवरी को करवाया। इस अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर मंडल का संरक्षा विभाग आम जनता से आह्वान करता है कि वो बंद रेलवे फाटक पार करने की गलती न करें और राह चलते समय या वाहन चलाते समय मोबाईल फोन व ईयरफोन का इस्तेपमाल
न करें ।