BikanerExclusive

तेरह महीनों से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं का होगा सत्यापन

बीकानेर 18 मार्च। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयनित उन उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा जिन्होंने 13 माह की अवधि में राशन प्राप्त नहीं किया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी उपखंड अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि सात दिनों में इन उपभोक्ताओं का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान स्थाई पलायन एवं दोहरे राशन कार्ड पाए जाने पर संबंधित अधिकारी उन्हें हटाने की कार्यवाही करेंगे। इसी तरह किसी उपभोक्ता द्वारा स्वेच्छा से नाम हटाने का निवेदन करने पर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ‘नो’ की श्रेणी में परिवर्तित करने की कार्रवाई करनी होगी।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी

बीकानेर, 18 मार्च। तीसरी एवं दसवी बटालियन (आरएसी ) द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 लिखित परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। सफल परीक्षार्थियों का वर्ग वार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर भी अपलोड करा दिया गया है। शारीरिक मापतौल व दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी। जिसके संबंध में नियत तिथि के लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अलग से अवगत करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *