BikanerExclusiveSociety

शिक्षक राष्ट्र का गौरव- डॉ आचार्य

0
(0)

– शिक्षक संघ राष्ट्रीय महासमिति अधिवेशन एवं जिला चुनाव सम्पन्न

बीकानेर। शिक्षक किसी का नौकर नहीं अपितु राष्ट्र का गौरव है। राष्ट्र का गौरव होने के कारण वर्तमान में राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत करने का कार्य शिक्षक ही कर सकता है । यह विचार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने रविवार को बीकानेर के शुभम गॉर्डन में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला महासमिति अधिवेशन में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । डॉ आचार्य ने कहा कि विद्यार्थी में सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न कर उसे सीखने के लिए अनुकुल वातावरण निर्माण करने में शिक्षकों की भूमिका का नकारा नहीं जा सकता और यही कारण है कि आज शिक्षकों की अलख के कारण ही शिक्षा में संख्यात्मक एवं गुणात्मक सुधार हो रहा है । अध्यक्षता करते हुए कन्हैयालाल छींपा ने कहा कि शिक्षक शिक्षा एवं शिक्षार्थी पर चिन्तन करने का कार्य शिक्षक संगठन करे तभी समाज में सम्मान प्राप्त होगा । प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने कहा कि शिक्षकों को संकल्पित भाव से संगठन के प्रति विश्वास बनाये रखने के साथ साथ समय समय पर आहुती के लिए तैयार रहना होगा तभी शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी । उन्होंने कहा कि शिक्षण में निरन्तर नवाचार करते हुए शिक्षक अपने दायित्व के प्रति सजग रहते हुए कार्य करे तभी उसका आदर हो सकेगा । प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए देश और समाज की उन्नति में अपनी भागीदारी निभाएँ । निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने समस्त पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन एवं शिक्षक एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य करे तो कभी भी नुकसान नहीं होगा । मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा ने कहा कि शिक्षक को अपने दायित्व के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हुए समाज में अपनी अमिट छाप बनाने हेतु तत्पर रहना होगा तभी शिक्षक का सम्मान समाज में बढेगा । इस अवसर पर लेखराम गोदारा , कैलाशदान दयाशंकर शर्मा हनुमान कडवासरा , अलसीराम विश्नोई , दानाराम भादू , विनोद बीलू , त्रिपुरारी चतुर्वेदी , नरेन्द्र आचार्य , विनोद पुनिया श्रीराम खिलेरी , पवन कुमार शर्मा , मोहनराम भादू इत्यादि ने भी विचार रखे । द्वितीय सत्र में शिक्षकों की समस्याओं एवं निस्तारण सम्बन्धी चर्चा की गयी तथा अन्तिम सत्र में शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी के सत्र 20-21 के चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश व्यास एवं पर्यवेक्षक कन्हैयालाल छीपा के मार्गदर्शन में निर्विरोध सम्पन्न हुए । जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश व्यास ने बताया कि जिला चुनावों में जिलाध्यक्ष पद पर मोहनलाल चौधरी पाँचू तथा जिलामंत्री कैलाशदान सीथल , महिला जिलामंत्री चन्द्रकला आचार्य , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी चतुर्वेदी , उपसभाध्यक्ष गोर्वधन विश्नोई एवं गोविन्द जोशी , उपाध्यक्ष माशिक्षा अनिल सोनी , उपाध्यक्ष प्राथमिक विनोद पुनिया व्याख्याता प्रतिनिधि मौहम्मद फैजल , माध्यमिक सचिव प्रवीण टॉक प्राथमिक सचिव बनवारीलाल प्रजापत उपाध्यक्ष संग्रामसिंह सोढा , द्वितीय ग्रेड प्रतिनिधि पंकज भाटी , तृतीय ग्रेड प्रतिनिधि , प्रबोधक महीराम ज्याणी पंराज सेवानिवृत प्रतिनिधि माणकलाल सेवग , प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्या प्रतिनिधि आर.के व्यास , शाशि प्रतिनिधि जगदीश मण्डा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply