डूंगरपुर में फिर कोरोना विस्फोट, बीकानेर संभाग में भी आए पाॅजीटिव, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है जहां एक ही दिन में 31 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। वहीं राजधानी जयपुर में 29, बाड़मेर व जोधपुर में 16 – 16 मरीज पाॅजीटिव आए हैं। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 11 जिलों को छोड़कर शेष सभी जिले कोरोना की चपेट में आ हुए हैं। इधर, बीकानेर संभाग में कोरोना से संक्रमितों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। संभाग के चूरू जिले को छोड़कर आज बीकानेर में 2, गंगानगर में 2 तथा हनुमानगढ़ जिले में 4 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। यह सब मास्क नहीं लगाने का खामियाजा है। हालांकि बीकानेर प्रशासन इस संबंध में एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं और मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटने की पूरी तैयारी कर ली है।