ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश
– मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने किया निरीक्षण
बीकानेर 14 जनवरी। बीकानेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ओडीएफ प्लस की ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक पंचायत समिति में 35 गांवों का चयन कर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करवाई जा रही है, जिसके अंतर्गत कचरा पात्र, नैडेप/वर्मीकम्पोस्ट पिट कचरा पृथकीकरण एवं एकत्रीकरण इकाई, मैजिक पिट, सोख्तें गड्ढे, नाली निर्माण आदि कार्य होंगे। साथ ही घरों से कचरा एकत्रित कर इकाई तक ले जाने एवं कचरे का निस्तारण करने हेतु स्वच्छताकर्मी नियोजित किये जायेंगे।
उक्त कार्यों की विस्तृत परियोजना ग्रामीण सहभागिता से तैयार की जा रही है जिसका निरीक्षण मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश द्वारा गांव रिडमलसर, उदासर एवं हिम्मतासर में किया गया। ओमप्रकाश द्वारा ग्रामीणों एवं स्थानीय कर्मचारियों के साथ गांव का भ्रमण कर समस्याग्रस्त स्थानों का चयन कर उनके समाधान सुझायें गये एवं स्थानीय कार्मिकों को उक्त समस्याओं को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन में शामिल करने के निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति बीकानेर सुनील छाबडा एवं जिला परियोजना समन्वयक महेश अजाडीवाल द्वारा डीपीआर की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही जिले के समस्त विकास अधिकारियों को 15 जनवरी को 15-15 ग्रामों की डीपीआर का प्रस्तुतिकरण देने के निर्देश दिए गए।