जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हुए चुनावों के ताजा रूझान, पढ़ें पूरी खबर
श्रीनगर। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार जिला विकास परिषद के 280 सीटों के लिए चुनावों के रुझान मिल रहे हैं । इन रुझानों के अनुसार अब गुपकार गठबंधन आगे निकलता नजर आ रहा है। गुपकार गठबंधन 84 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि चार पर उसके प्रत्याशी जीत गए हैं। बीजेपी 46 पर आगे चल रही है और उसके एक प्रत्याशी को जीत मिली है। कांग्रेस के 20 प्रत्याशी आगे हैं और उसकी एक सीट पर जीत हो चुकी है। जेकेएपी ने 1 सीट जीत ली हैं। और वह 6 पर आगे चल रही है। अन्य पर 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं और 7 सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीत चुके हैं । बता दें कि इन चुनावों में आज 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। यहां भले ही भाजपा पीछे चल रही है, लेकिन उसकी परफार्मेंस बेहद सराहनीय मानी जा रही है।
घाटी में बीजेपी ने खोला खाता
बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी सीट जीत ली है। श्रीनगर की सीट से बीजेपी प्रत्याशी एजाज हुसैन को जीत मिली है। एजाज हुसैन की यह जीत खास है क्योंकि कश्मीर घाटी में बीजेपी का जीतना एक रिकॉर्ड की तरह है।