BikanerReligiousSociety

गुफ़ा मंदिर सेवा समिति व टीम महावीर रांका ने बीकानेर के मंदिरों को किया सेनेटाइज

बीकानेर। सरकारी अडवाइजरी के अनुरूप 7 सिंतबर से बहुत से मंदिर खुल रहे है । सभी मंन्दिरों में आवश्यक तैयारी चल रही है। इसी क्रम में गुफ़ा मंदिर सेवा समिति और टीम महावीर रांका ने कल ओर आज बीकानेर के बहुत से मंदिरों को सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइज किया जिसमें ग्रेजुएट हनुमान मंदिर,नागणेचीजी मंदिर,वैष्णोधाम , सरस्वती मंदिर,नागरी भंडार,मोहता धर्मशाला गणेश मंदिर,सट्टा बाजार गणेश मंदिर,भैरव मंदिर स्टेशन रोड,रामदेव मंदिर ,रत्नबिहारी पार्क मंदिर,बड़ा हनुमान मंदिर,इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर शास्त्री नगर,शनि मंदिर पवनपुरी,लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी,जूनागढ़ गणेश मंदिर,अंजनी माता मंदिर,संतोषी माता मंदिर,मेहंदीपुर बालाजी आदि। गुफ़ा मंदिर सेवा समिति के सरंक्षक सदस्य आनंद पारीक ओर हर्ष जग्गी ने बताया कि लॉक डाउन अवधि से अनलॉक लागू होने के बाद भी टीम सेनेटाइज की सेवा दे रही है जिसमे कॉलोनियां,बाजार,दुकाने,स्कूल,सरकारी कार्यालय एवम प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को समय समय पर सेनेटाइज किया है। टीम में आनंद पारीक, गौरीशंकर,दीपक अग्रवाल,संतीश शर्मा ,हर्ष जग्गी आदि ने सेवा कार्य मे लगातार सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *