BikanerEducationTechnology

ऑर्डिनो प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकते हैं इलेक्ट्रॉनिक ब्रेन, यूसीईटी में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 22 से

बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की संगठक महाविद्यालय यूसीईटी का इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन विभाग द्वारा इंटरफेसिंग एवं प्रोग्रामिंग ऑन ऑर्डिनो पर 22 एवं 23 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। बीटीयू के कुलपति प्रोफेसर एचडी चारण एवं यूसीईटी के प्रिंसिपल वाईएन सिंह ने कार्यशाला के कन्वीनर नीलम स्वामी एवं अनीता पंवार को कार्यशाला के सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर योगेश मिश्रा है जो कि वर्तमान में जीएमआर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आंध्र प्रदेश मैं प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम की कन्वीनर नीलम स्वामी ने बताया कि ऑर्डिनो एक ऐसा प्रोग्रामेबल कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर काम करके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मिलाकर अपने अनुसार इलेक्ट्रॉनिक ब्रेन तैयार कर सकते हैं| इस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेन से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है| कार्यक्रम की कन्वीनर अनीता पंवार के अनुसार यदि और आसानी से समझे तो ऑडियो माइक्रोकंट्रोलर एक खाली दिमाग है |जिसमें ऑडियो आई.डी.इ. सॉफ्टवेयर के माध्यम से कोडिंग करके मेमोरी अपलोड कर सकते हैं, इसके साथ कई तरह के सेंसर का उपयोग भी किया जा सकता है इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष दिनेश सेन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी I डॉ. गायत्री शर्मा एवं डॉ .अनु शर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयत्नशील है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *