बीकानेर जिला उद्योग संघ में धूमधाम से मनाया आजादी पर्व
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में 15 अगस्त का महापर्व खूब धूमधाम से मनाया गया बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभी पदाधिकारीयों ने सामूहिक रूप से मिलकर झंडारोहण किया । अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि इस बार कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सरकारी एडवाइजरी की पालना करते हुए झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । साथ ही अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की हम सभी को इस महामारी के समय मुंह पर मास्क रखना चाहिए । सभी को एक दूसरे से उचित दूरी बनाके रखनी चाहिए । समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए । इस अवसर पर सचिव विनोद गोयल, राजा राम सारड़ा, दिलीप रंगा, निर्मल पारख, पीसी गोयल, चंद्र प्रकाश नौलखा, किशनलाल बोथरा, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, श्रीधर शर्मा, पारस डागा, सुभाष मित्तल आदि उपस्थित हुए ।

