राजस्थान में 448 नए संक्रमित आए, एक्टिव पाॅजीटिव केस पहुंचे 10 हजार पार
बीकानेर। राजस्थान में पिछले 14 घंटों में 448 और नए संक्रमित आ गए हैं । वहीं एक्टिव पाॅजीटिव केस 10 हजार के पार पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार बांसवाड़ा में 10, अजमेर में 43, कोटा में 50, अलवर में 130, नागौर में 38, सीकर में 25, बाड़मेर में 25, सिरोही में 13, भीलवाड़ा में 26, झुंझुनू में नो, बारां में 6, जालौर में छह, दोसा में छह, हनुमानगढ़ में 9, जयपुर में 36 और गंगानगर में 16 और नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 36878 तक पहुंच गया है। इनमें से 10124 एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीज हैं। सोमवार सुबह 10:30 बजे तक हुई 7 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना के मरने वालों की संख्या बढ़कर 631 तक पहुंच गई है। आज राहत की बात यह रही कि जोधपुर में पिछले 14 घंटों में एक भी कोरोना पाॅजीटिव मामला नहीं आया है जबकि अलवर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वहां अभी भी 100 से ऊपर कोरोना मरीजों का आना जारी है। बीकानेर संभाग की बात करें तो संभाग के बीकानेर और चूरू जिले को छोड़कर गंगानगर में 16 व हनुमानगढ़ में 9 और नए पॉजिटिव मामले आए हैं।
Today’s total positive till 10.30 am is 448
Banswara 10
Ajmer 43
Kota 50
Alwar 130
Nagaur 38
Sikar 25
Barmer 25
Bhilwara 26
Sirohi 13
Jhunjhunu 9
Baran 6
Jalore 6
Dausa 6
Hanumagarh 9
Jaipur 36
Ganganagar 16
Cumulative positive 36878
Active cases 10124
Today’s death reported till 10.30 am is 7
Total death in state 631