BikanerEducation

शिक्षा निदेशक स्वामी का कोरोना वॉरियर्स सेवा जोधा के रूप में किया सम्मान

बीकानेर। कोरोना संकटकाल में शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सजग रहें शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का राजस्थान शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक समाज ने गुरुवार को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा योद्धा सम्मान पत्र के साथ अभिनंदन किया। संगठन के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कोरोना योद्धा सम्मान के साथ अभिनंदन पत्र, विनोद पूनिया ने शॉल, नरेंद्र आचार्य तथा रमेश व्यास ने साफा देकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का स्वागत किया। प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण में शिक्षकों से निरंतर सीधा संवाद और समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षकों के मनोबल को बनाए रखने में दिए गए योगदान तथा शिक्षकों के पक्ष को दृढ़ता से अन्य विभागों के सम्मुख प्रस्तुत कर समस्याओं का समाधान करवाने के लिए कोरोना वाॅरियर्स के रूप में शिक्षक समाज की ओर से सम्मान किया गया। वहीं उपाध्यक्ष विनोद पूनिया ने कहा की शिक्षक गरिमा के एक सजग प्रहरी के रूप में किए गए मार्गदर्शन से शिक्षकों का आत्मबल बढ़ा है। साथ ही संवेदनशीलता के साथ जारी किए गए निर्देशों एवं परिपत्रों से व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने की इच्छा शक्ति के चलते शिक्षक अनेक प्रकार के कार्यों से बच पाए। संगठन के नगर मंत्री आचार्य नरेंद्र ने बताया कि निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा विपरीत परिस्थितियों में लगातार कार्य कर रहे शिक्षकों को कोरोना के रूप में पहचान दिलवाने में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों से शिक्षक समाज गौरवान्वित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *