रेल यात्री ध्यान दें, आपकी ट्रेन तय समय से देर से चलेंगी
बीकानेर। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में पिखुआ–डासना रेलखंड के बीच ऑटोमैटिक सिगनलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेलवे ने इस मार्ग पर ब्लॉक लिया है, जिसके चलते आने वाले दिनों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ब्लॉक अवधि के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चलेंगी। इनमें प्रमुख रूप से ये ट्रेनें शामिल हैं-
- गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़, जो 17 दिसंबर 2025 को डिब्रूगढ़ से चलेगी, वह उत्तर रेलवे क्षेत्र में 45 मिनट देर से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़, जो 21 दिसंबर 2025 को प्रस्थान करेगी, वह उत्तर रेलवे पर 2 घंटे 30 मिनट देर से चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14322 भुज–बरेली, जो 22 दिसंबर 2025 को भुज से चलेगी, वह दिल्ली मंडल क्षेत्र में 1 घंटा 15 मिनट देर से चलेगी।

