BikanerBusinessRajasthan

इन्वेस्टमेंट समिट 2025 : ₹480+ करोड़ के प्रोजेक्ट्स फाइनल, इस दिन होंगे MoU

बीकानेर। VM Finance & Investment LLC एवं सहयोगी भागीदारों के तत्वावधान में आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट 2025 ने राजस्थान की निवेश यात्रा में ऐतिहासिक पड़ाव दर्ज किया है। समिट में ₹480 करोड़ से अधिक के निवेश प्रोजेक्ट्स फाइनल किए गए, जिनमें सौर ऊर्जा, खनन, स्टार्ट-अप, रियल एस्टेट, फिल्म वित्त और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र शामिल हैं।

गुरुवार को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) पर हस्ताक्षर किए गए, जबकि 15 सितम्बर 2025 को गौतम लॉ चेम्बर, नोखा में MoU और अन्य दस्तावेज़ों पर साइनिंग होगी।

प्रमुख निवेश प्रोजेक्ट्स और स्वीकृत राशि

सौर ऊर्जा : भोजास (10MW – ₹28 करोड़), पुगल (30MW – ₹62 करोड़), पुगल (10MW – ₹28 करोड़)

खनन : ₹80 करोड़ JV (₹55 करोड़ स्वीकृत), ₹97 करोड़ JV (₹65 करोड़ स्वीकृत)

फिल्म वित्त : ₹13 करोड़ प्रोजेक्ट (₹5 करोड़ स्वीकृत), ₹32 करोड़ प्रोजेक्ट (₹19 करोड़ स्वीकृत)

स्टार्ट-अप : ST Tools (₹9 करोड़ स्वीकृत)

रियल एस्टेट : जोधपुर (₹45 करोड़ स्वीकृत), मुंबई (₹87 करोड़ स्वीकृत)

हॉस्पिटैलिटी : फोर्ड होटल विस्तार (₹4 करोड़ स्वीकृत)

निवेशकों और प्रतिनिधियों के विचार

सुशील कुमार सैनी, झुंझुनूं एंटरप्राइजेज : “समिट ने दृष्टि को वास्तविकता में बदला है।”

नितेश राठी, सावरिया फूड्स : “यह सिर्फ आयोजन नहीं, निर्णायक डील-मेकिंग प्लेटफ़ॉर्म है।”

अनिल सोनी, मीडिया पार्टनर : “पारदर्शी मूल्यांकन और निष्पादन इस समिट की सफलता की कुंजी है।”

ऋचा जैन, इंडिया रिप्रेजेंटेटिव, VM Finance : “हम दीर्घकालिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

रिचर्ड हेड, ऑपरेशंस इंडिया, VM Finance : “अब हमारा फोकस सुचारू निष्पादन और सतत प्रभाव पर है।”

हकावा एम. मोसेरे, Aberdeen Gold & Diamond Centre Ltd. : “खनन प्रोजेक्ट राजस्थान की खनिज क्षमता पर हमारे विश्वास का प्रमाण है।”

राहुल शर्मा, Exponus Minerals & Mines : “हम नैतिक, पारदर्शी और विकासोन्मुख संचालन करेंगे।”

डी. गोपीनाथ, ST Tools : “यह निवेश रोजगार और डिजिटल विकास को बढ़ावा देगा।”

फिल्म वित्त प्रोजेक्ट ओनर्स, गोपीनाथ एवं कार्ति राम : “यह सहयोग फिल्म इंडस्ट्री में नई संभावनाएं खोलेगा।”

मुंबई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट प्रतिनिधि : “हाउसिंग प्रोजेक्ट आधुनिक भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”

महेंद्र सिंह, जोधपुर रियल एस्टेट (कुड़ी) : “यह निवेश आधुनिक रिहायशी कॉलोनी का निर्माण करेगा।”

राहुल गुप्ता, फोर्ड होटल हॉस्पिटैलिटी : “यह निवेश पर्यटन और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।”

एडवोकेट विनायक चितलंगी : “यह समिट राजस्थान को विविध निवेशों का प्रमुख केंद्र बना रही है।”

यह समिट नवीकरणीय ऊर्जा से लेकर खनन और रियल एस्टेट तक अनेक क्षेत्रों में रोजगार, नवाचार और दीर्घकालिक विकास की दिशा में मजबूत कदम साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *