नर्सिंग सेवा समिति ने आरती कर सेवा जत्थे को किया रवाना
बीकानेर। नर्सिंग सेवा समिति द्वारा आज जस्सूसर गेट के अंदर सेटेलाइट हॉस्पिटल के पास स्थित शीतला माता मंदिर में बाबा रामदेव जी की पूजा-अर्चना एवं आरती कर अपने सेवादारों के जत्थे को रवाना किया गया।


आज की आरती में सेवादार धनराज तिवाड़ी, बुलाकी दास तिवाड़ी, कैलाश चन्द्र शर्मा, ब्रज रत्न तिवाड़ी, मनोज पारीक, संजय, श्रवण तिवाड़ी, आनंद तिवाड़ी, सूर्य प्रकाश, भीम, मारुति, हरि, दिव्यांशु सहित अनेक भक्त, मित्र एवं परिजन शामिल हुए।
नर्सिंग सेवा समिति द्वारा बीकानेर से रामदेवरा रोड पर नोखड़ा के पास 82 किलोमीटर दूर स्थित भाटे पर शीतल जल, चाय, भोजन एवं मेडिकल कैम्प की सेवा दी जाती है। समिति पिछले 26 वर्षों से यह सेवा कार्य निरंतर कर रही है, जिसमें दिन-रात 24 घंटे अनवरत सेवाएं भक्तों द्वारा जारी रहती हैं।