BikanerExclusivePolitics

सेवा से राजनीति तक: गोपाल अग्रवाल की नई पारी पर क्लब रॉयल्स में उत्साह की लहर


रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने नए भाजपाई कोषाध्यक्ष का किया अभिनंदन

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर का कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्लब की ओर से उनका हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में रोटेरियन सदस्यों ने भाग लिया।

क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया और सचिव विपिन लड्ढा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गोपाल अग्रवाल का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की। इस मौके पर आनंद आचार्य, राजेश बवेजा, मनोज कुड़ी, पंकज पारीक, देवेंद्र तंवर, ऋषि धामू, जगदीप ओबेरॉय, डॉ. विशाल गौड़, हरजीत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजीव खत्री, रमेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विनोद माली, सीएस नितेश रंगा, सीए दीपक व्यास, डॉ. मनोज सांवळ, सचिन शर्मा, हंसराज बिश्नोई, दीपक चमड़िया सहित अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अग्रवाल को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सदस्यों ने विश्वास जताया कि गोपाल अग्रवाल अपने अनुभव और सेवाभाव से पार्टी संगठन में नई ऊर्जा भरेंगे और बीकानेर शहर के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल ने सभी रोटेरियन सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बीकानेर के विकास और सामाजिक समरसता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *