BikanerExclusiveReligiousSociety

जगन्नाथ जी की भव्य वापसी यात्रा सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

बीकानेर। भगवान श्री जगन्नाथ जी की वापसी रथयात्रा आज शनिवार को बड़े धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हुई। भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने जानकारी दी कि रथयात्रा की शुरुआत रतन बिहारी पार्क स्थित रसिक शिरोमणि मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना व आरती के साथ हुई।

इसके पश्चात भव्य रथयात्रा रवाना हुई, जो केईएम रोड, कोटगेट होते हुए अनचा बाई हॉस्पिटल के सामने स्थित निज मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही, जो जयकारों के साथ रथ के साथ-साथ चल रही थी।

घनश्याम लखाणी ने बताया कि रथयात्रा की परंपरा बीकानेर में कई वर्षों से चली आ रही है और हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसमें भाग लेते हैं। उन्होंने बीकानेर पुलिस प्रशासन और मीडिया के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस सहयोग से यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सकी।

आज की रथयात्रा में घनश्याम लखाणी के साथ महेन्द्र अग्रवाल, पियूष सिंघवी, वीरेन्द्र किराडू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *