इमरजेंसी की 50वीं बरसी पर काला दिवस: स्व. राधाकिशन पुरोहित के बलिदान को किया सम्मानित
पुणे। देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आपातकाल की 50वीं बरसी पर ‘काला दिवस’ के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में पुणे में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आपातकाल के दौरान सत्याग्रह में भाग लेने वाले और जेल की यातनाएं सहने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री दिलीप जी कामबले, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवास जी कुलकर्णी तथा पुणे कैंटोनमेंट विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय राधाकिशन पुरोहित को उनके अद्वितीय त्याग, साहस और योगदान के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप सम्मानित किया गया।
स्व. राधाकिशन पुरोहित को यह सम्मान उनकी धर्मपत्नी कमला देवी पुरोहित एवं परिवारजनों द्वारा ग्रहण किया गया। परिवारजनों ने इस भावुक क्षण में पार्टी के प्रति अपनी अटूट निष्ठा दोहराते हुए कहा कि “भाजपा हमारे लिए सिर्फ एक पार्टी नहीं, हमारी माँ है, और उसकी सेवा अंतिम सांस तक करते रहेंगे।”
कार्यक्रम का उद्देश्य उन बलिदानी कार्यकर्ताओं की स्मृति को सम्मान देना था, जिन्होंने लोकतंत्र की रक्षा में अपनी आज़ादी की कुर्बानी दी थी।