सीए हेतराम पूनिया संभालेंगे ICAI बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष पद का कार्यभार
बीकानेर। शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी एवं हरदिल अज़ीज़ व्यक्तित्व, सीए हेतराम पूनिया आज आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। लगभग 900 सीए सदस्यों और 3000 सीए विद्यार्थियों की इस ब्रांच में वे 2025-26 के लिए अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।


सीए पूनिया पूर्व में 2022-23 और 2023-24 में सचिव तथा 2024-25 में उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं। अब वे दोबारा 2025-29 कार्यकारिणी में चुने गए हैं और इस कार्यकाल में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके नेतृत्व को लेकर सीए समुदाय और विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे सदस्यों और विद्यार्थियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उनका उद्देश्य केवल अधिक कार्यक्रम आयोजित करना नहीं, बल्कि ब्रांच का इंफ्रास्ट्रक्चरल विकास भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने ब्रांच के ऑडिटोरियम हॉल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कराने और एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी विकसित करने की योजना भी साझा की।
सीए हेतराम पूनिया ने सभी सीए सदस्यों, विद्यार्थियों और अन्य संबंधित वर्गों को आज सुबह 11:00 बजे शिवाली स्थित आईसीएआई भवन में होने वाले कार्यभार ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।