BikanerExclusiveSociety

उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन का शपथ ग्रहण समारोह ‘उदय’ संपन्न

0
(0)

बीकानेर। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन और बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन का शपथ ग्रहण समारोह “उदय” #togetherwerise बीकानेर के माहेश्वरी सदन में संपन्न हुआ। इस समारोह में कमल राठी ने प्रदेश अध्यक्ष और आनंद बिहानी ने जिला अध्यक्ष पद के साथ उनकी कार्यकारिणी ने शपथ ली।

समारोह में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बाबु लाल मोहता, समाजसेवी जुगल राठी और अखिल भारतीय सेवा सदन पुष्कर के राष्ट्रीय मंत्री मुरलीधर झंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील झंवर और निवर्तमान प्रदेश मंत्री किशन लोहिया का सम्मान किया गया।

कमल राठी ने अपने विजन के बारे में बताते हुए पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक और मानसिक संतुलन, बजट और टैक्सेशन के सेमिनार, बाल संस्कार शिविर, बच्चों के लिए मारवाड़ी वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के प्रति भी सभागार का समर्थन प्राप्त किया।

सुनील झंवर ने गत वर्ष के कार्यों पर प्रकाश डाला और किशन लोहिया ने सभी को साथ लेकर चलने का मार्गदर्शन किया। बाबूलाल मोहता ने माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या पर विचार करने की आवश्यकता बताई और जुगल राठी ने संगठन में ही शक्ति होने की बात कही। द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने और नौकरी देने वाले बनने का आह्वान किया। मुरलीधर झंवर ने समाज में फैल रही कुरीतियों को रोकने और संगठित परिवार को बचाने पर जोर दिया।

दूसरे सत्र में प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम बैठक और एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सुनील झंवर और किशन लोहिया ने संगठन के महत्व और उसमें युवा साथियों को जोड़ने के अनुभव साझा किए। कमल राठी ने राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रकल्पों को अंतिम छोर तक पहुँचाने और सभी को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। समारोह के अंत में मित्रता दिवस पर सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply