राजस्थान सरकार ने दी स्वतंत्र पत्रकारों को बड़ी सौगात, माना एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर का सुझाव
बीकानेर। बजट से पहले, राजस्थान सरकार ने सुझाव मांगे थे, जिनमें से एक महत्वपूर्ण सुझाव एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर ने भेजा था। यह सुझाव स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण (अधिकार पत्र) के लिए अनुभव और उम्र सीमा में छूट देने के संबंध में था।
एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर के अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि एसोसिएशन ने स्वतंत्र पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु सरकार को सुझाव दिया कि मौजूदा 50 साल उम्र और 25 साल के अनुभव की शर्त को कम करके क्रमशः 45 वर्ष और 15 वर्ष किया जाए। यह सुझाव स्वतंत्र पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आया, जिन्हें इन कड़े मानदंडों का सामना करना मुश्किल हो रहा था।
राजस्थान सरकार ने इस सुझाव को मानते हुए अपने बजट में अनुभव और उम्र सीमा में शिथिलता देने की घोषणा की है। एसोसिएशन ने सरकार के इस कदम की सराहना की और इसे पत्रकारों के लिए एक बड़ी जीत बताया।
पत्रकारों को राहत की सांस
इस निर्णय से स्वतंत्र पत्रकारों को अधिस्वीकरण प्राप्त करने में बड़ी आसानी होगी और इससे उनके पेशेवर जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। यह कदम न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेगा बल्कि उन पत्रकारों के लिए भी मार्ग प्रशस्त करेगा जो अब तक उम्र और अनुभव की कठोर शर्तों के कारण अधिस्वीकरण से वंचित थे।
एडिटर एसोसिएशन ने जताया आभार
एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर की कोर कमेटी के सदस्य राजेश रतन व्यास ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और इसे स्वतंत्र पत्रकारों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह निर्णय पत्रकारिता के क्षेत्र में नए उत्साह और जोश का संचार करेगा।
कोर कमेटी के सदस्य राजीव जोशी ने बताया कि राजस्थान सरकार का यह निर्णय निश्चित रूप से पत्रकारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जो उनके पेशेवर विकास में मील का पत्थर साबित होगा।