सुजानदेसर गोचर में सिटी फोरेस्ट में पौधारोपण के लिए पेयजल लाइन बिछाई जाए
बीकानेर ।सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक् शिष्टमंडल सीताराम कच्छावा, इंदरचंद कच्छावा तथा सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में आज नगर विकास न्यास के सचिव सुभाष कुमार से मिला तथा उन्हें काली माता मंदिर के पास, सुजानदेसर गोचर में नगर विकास न्यास द्वारा करीब 25 लाख रुपए की लागत से पाइपलाइन बिछाने के कार्य को स्वीकृति प्रदान करने के लिए आग्रह किया ।
सीताराम कच्छावा ने बताया कि सुजानदेसर गोचर में नगर विकास न्यास द्वारा वृक्षारोपण हेतु तारबंदी की गई है, लेकिन पानी की कमी के कारण पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं । वर्तमान में मानसून से पहले यदि एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट )का पानी यहां यहां लाया जाता है तो यहां हजारों पेड़ लगाए जा सकते हैं। पाइपलाइन बिछाने के कार्य के लिए नगर विकास न्यास द्वारा 25 लाख रुपए का कार्य स्वीकृत किया जाना है । शिष्टमंडल ने उपरोक्त राशि स्वीकृत करने हेतु नगर विकास न्यास के सचिव को निवेदन किया है। नगर विकास न्यास के सचिव ने शिष्ट मंडल को यह स्वीकृत अतिशीघ्र प्रदान करने का आश्वासन दिया है ।