BikanerBusinessExclusive

लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ‘अपना हुनर अपना रोजगार’ कार्यशाला का शुभारंभ

बीकानेर । लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा गंगा शहर समता भवन में ‘अपना हुनर अपना रोजगार’ सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला में निशुल्क मेहंदी एवं बेसिक मेकअप की क्लासेस लगाई जाएगी। कार्यशाला का शुभारंभ टेक चंद बरडिया विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ बीकानेर विभाग, होम साइंस कॉलेज की डीन विमला डूकवाल, विभाग बौद्धिक प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति, बालकिशन परिहार- लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत उपाध्यक्ष सुमन छाजेड – पार्षद गंगा शहर ,वीर केंद्र के कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश राखेचा प्रोजेक्ट कार्डिनल एजुकेशन स्किल डवलपमेंट महावीर इंटरनेशनल टीम से आप सभी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यशाला का शुभारंभ किया। साथ ही टेकचंद ने उपस्थित महिलाओं को स्वयं रोजगार के लिए प्रेरित कर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के अध्यक्ष हर्ष कंसल ,सचिव प्रकाश नवहाल, उपाध्यक्ष राजेश गोयल, करणी ईकाई के अध्यक्ष मोहित करनानी भी उपस्थित रहे। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष राखी चौरडिया और सचिव रूबी छाजेड़ ने सभी आगंतु और कार्यशाला भाग लेने वाली महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन नेहा सुराणा ने किया। रंजना चोपड़ा मधु नाहटा, ममता बोथरा, प्रिया जैन,पूजा लूणावत,मधु बाँढिया,उर्मिला राठी,मधु बोथरा ने सभी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *