अब नहीं होगी सीबीएसई 10 वीं की बची हुई परीक्षाएं
दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना के चलते जिन विषयों की परीक्षाओं पर ग्रहण लग चुका था अब उन्हें आयोजित नहीं कराया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। एचआरडी मंत्रालय द्वारा जारी ट्वीट के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में शेष परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएगी। मंत्रालय का कहना है कि जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें 10 दिन का परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
