राजस्थान में कोरोना से जुड़ी बेहद चिंताजनक खबर, अब तक किसी भी दिन में सुबह मिले सर्वाधिक केस
जयपुर। राजस्थान में कोरोना से जुड़ी बेहद चिंताजनक खबर है। आज सुबह 9 बजे की रिपोर्ट में 123 कोरोना पॉज़िटिव मिलें हैं,जो अब तक किसी भी दिन में सुबह मिले सर्वाधिक केस है। आज सुबह 9 बजे तक 4 मौतें भी रिकॉर्ड है। जोधपुर की बात करें तो वहां कोरोना का जबरदस्त विस्फोट हुआ है। जोधपुर में एक ही दिन में सर्वाधिक 73 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं जयपुर में 12 संक्रमित, चित्तौड़गढ़ में 19 संक्रमित,पाली में 11,कोटा में 3, राजसमंद में 2 बीकानेर में 1,अलवर में 1,उदयपुर में 1 कोरोना पॉज़िटिव मिला है। इस प्रकार प्रदेश में अब कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 3009 हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 75 मौतें भी हो चुकी है।
बीकानेर में देर रात आए एक कोरोना पॉजिटिव केस ने शहरवासियों की चिंता को बढ़ा दिया है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि उस कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में न जाने कितने लोग आए होंगे। सभी इस बात की प्रार्थना कर रहे हैं कि महिला के संपर्क में आए लोग स्वस्थ रहें। वहीं बीकानेर एक बार फिर से जल्द ही कोरोना से मुक्त हो जाए।
द इंडियन डेली का आप सभी से आग्रह है कि घरों में रहे और लाॅक डाउन की गंभीरता से पालना करें। सरकारी एडवाइजरी को ध्यान से समझे और पूरी तरह से पालना करें। कोरोना से लड़ाई में अभी तक सोशियल डिस्टेंसिंग ही सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ है।