बंसल ग्रुप ने निकाला बंपर ड्रॉ 2023, हुई उपहारों की बौछार
*पहला बंपर पुरस्कार होंडा साइन की बाइक कूपन नंबर 106027 के निकली*
बीकानेर। बंसल ग्रुप का बंपर ड्रॉ 2023 मंगलवार को पंचसती सर्किल स्थित भव्य शो रूम बंसल साड़ी एन एक्स में निकाला गया। ड्रॉ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सी एम मूंदड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के डायरेक्टर श्रीकिशन मूंदड़ा ने निकाला। बंसल ग्रुप के एमडी सुशील बंसल ने बताया कि फेस्टीव सीजन के अवसर पर 13 अक्टूबर से 17 नवबर तक बंसल ग्रुप के सभी शो रूम बंसल ड्रेसेज, बंसल लाइफ स्टाइल, बंसल गारमेन्टस्, बंसल एथनिक, बंसल साड़ीज, बंसल साड़ीज एनएक्स पर योजना उपलब्ध करवाई गई। इसमें साप्ताहिक ड्रॉ के तहत 101 प्राइज निकाले गए। इसके तहत एक केन स्टार का सोलो माइक्रो वेव, ग्रीन चीफ के 2 मिक्सर ग्राइन्डर, ग्रीन चीफ के 4 इंडक्शन कूक टॉप, आरपेट हैंड ब्लेंडर 7, प्रिंगल इलेक्ट्रिक केटल 15, ट्रॉली लगेज बैग 21, प्रिंगल हैंड चोपर 51 उपहार निकाले गए।
बंसल ने बताया कि बम्पर प्राइज प्रथम पुरस्कार होंडा की साइन बाइक कूपन नंबर 106027 आदित्य सिंह भाटी के नाम निकली। वहीं दूसरा प्राइज कूपन नंबर 206296 अविनाश पंचारिया व कूपन नंबर 207793 भानूप्रताप के नाम व्हर्लपूल की सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन निकली। स्कीम के अंत में निश्चित उपहार 8 कूपन पर प्रिंगल हैंड चोपर, 20 कूपन पर ट्रॉली लगेज बैग, 30 कूपन पर प्रिंगल इलेक्ट्रिक केटल, 50 कूपन पर आरपेट हैंड ब्लेंडर, 80 कूपन पर ग्रीन चीफ इंडक्शन कूक टॉप, 160 कूपन पर ग्रीन चीफ मिक्सर ग्राइन्डर उपहार में दिया गया।
कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल व अनिल बंसल मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन निखिल बंसल ने किया।