शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: श्रीगंगानगर में 38 करोड़ के गबन का मामला
बीकानेर। श्रीगंगानगर में 38 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है। इसके चलते संबंधित को कार्मिक विभाग ने चार्जशीट जारी की है। प्रारंभिक जांच अधिकारी देवलता को 16 सीसीए की चार्जशीट माध्यमिक शिक्षा निदेशक़ सौरभ स्वामी ने दी है। सूत्रों के मुताबिक संयुक्त निदेशक देवलता
आज सेवानिवृत्त भी होने वाली है। यह भी बताया जा रहा है कि जांच के बाद दखलंदाजी के चलते चार्जशीट की बात सामने आ रही है।