AstrologyBikanerExclusive

न्याय के देवता शनि की वक्र चाल से देश दुनिया पर यह होगा असर

5
(1)

राष्ट्रपति के सामने संवेधानिक संकट खड़ा होगा

विश्व में अनहोनी घटनाओं का योग और भी जाने फलादेश

बीकानेर। 17 जून 2023 से शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में 4 नवम्बर तक वक्र चाल में विचरण करेगा । शनि कर्क के मंगल से षडाष्टक योग बनाये हुए है । अतः यह समय भारत और विश्व में अनेकों अनहोनी घटनाएं घटित होने का योग बन रहा है जिसके सदियों तक याद किया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार देश में न्यायपालिका , कार्यपालिका ओर विधायिका के अजीबोगरीब फेसलों से टकराव की स्थिति पैदा होगी। केंद्रीय सत्ता के लिए यह समय चुनौति भरा रहेगा । लोक सभा भंग या केंद्रीय मंत्री मंडल में भारी फेर बदल होगा । राष्ट्रपति के सामने संवेधानिक संकट खड़ा होगा ।

विपक्षी एकता की कोशिश कामयाब होना सम्भव नही है ।राजनीति में भूचाल ,आर्थिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा ।
साहित्य ,कला ,संस्कृति और धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की क्षति का योग ।
जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून की सटीक भविष्यवाणी करने के लिए मौसम वैज्ञानिकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ।
आकस्मिक दुर्घटनाओ ,आग जनी ,ओर आतंकी हमलों से जन धन की क्षति होगी। कुल मिलकर 2023 का अंतिम दौर अनेको परेशानियों से गुजरेगा ।

अभी कर्क ओर वृश्चिक राशिवालो के लिए ढैया चल रहा है । मकर ,कुंभ ओर मीन राशिवालों के साढ़ेसाती चल रही है इन लोगो को धैर्य और सावधनी से कार्य करना चाहिये । बाकी राशिवालों से लिये मिश्रित फलदायी रहेगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply