AdministrationBikanerExclusiveWeather

बीकानेर में बिपरजॉय तूफ़ान का असर शुरू, इस दिन होगी भारी बारिश

5
(1)

बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत होगी सख्त कार्रवाई

बीकानेर । बीकानेर में बिपरजॉय तूफ़ान का असर शुरू हो गया है। शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में सुबह से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थीं। दोपहर करीब तीन बजे से रुक रुक कर हल्की बारिश भी शुरू हो रही है। जिला प्रशासन सहित तमाम विभागों ने आमजन को पहले से सतर्क रहने के लिए गाइडलाइन सहित चेतावनी जारी कर दी थीं। इधर, मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में कल शनिवार को बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार 21 जून तक बारिश का क्रम जारी रह सकता है। शुक्रवार को बीकानेर का न्यूनतम तापमान 28. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जो सामान्य से 1 डिग्री कम है।

*बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय छोड़ा तो आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत होगी सख्त कार्यवाही*
बीकानेर, 16 जून। मौसम विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय के कारण तेज आंधी तूफान एवं भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आगामी 3 दिनों तक अपने मुख्यालय पर ही रहकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगले 3 दिनों के दौरान जिला कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। पंचायत स्तरीय कार्मिक अति आवश्यक परिस्थिति में अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी सूरत में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि इन निर्देशों की अवहेलना की जाती है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत दोषी अधिकारी/कार्मिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply