BikanerEducationEntertainmentExclusive

कलाकारों का डेटाबेस तैयार करेगी संगीत नाटक एकेडमी

बीकानेर, 2 फरवरी। राजस्थान संगीत अकादमी द्वारा प्रदेश के विभिन्न विधाओं के कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में समस्त उपखंड अधिकारियों को कलाकारों का डाटा 31 मार्च तक पोर्टल पर अपडेट करने के अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी द्वारा संगीत, नृत्य, नाटक, लोककला और अन्य प्रदर्शनात्मक कलाओं से जुड़े कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थाओं का डाटा संकलन किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग के उपनिदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें सभी उपखंड अधिकारियों से समन्वय करते हुए डाटा अपलोड करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *