BikanerExclusiveSociety

कलक्ट्रेट से महज 50 फ़ीट दूर कचरे का अम्बार, टीम ऑवर फॉर नेशन ने ली सुध

– बेशर्म ढंग देख रह गए दंग

– आखिरकार 4-5 रविवार में श्रमदान की ताकत से निखार दिया पार्किंग एरिया

बीकानेर। जिला कलक्टर के कार्यालय से लगभग 50 फ़ीट की दूरी पर स्थित प्रशासनिक पार्किंग में लम्बे समय से कचरे का अम्बार लगा था। जिम्मेदार एजेंसी का इस ओर ध्यान न जाना बताता है कि शहर की सफाई के प्रति वे कितने गंभीर और जागरूक है। कलक्ट्रेट के पास यह हालात है तो बाकी शहर की तस्वीर कैसी होगी शायद कहने की जरूरत नहीं होगी। भला हो टीम ऑवर फॉर नेशन का जिसने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर शहर की नाक बचा ली।

टीम ऑवर फॉर नेशन ने पिछले 4-5 रविवार को यहां श्रमदान करके पूरे एरिये को एकदम साफ़ सुथरा कर दिया। पार्किंग को 2 हिस्सो में बाँट दिया गया। एक हिस्सा न्यायालय व दूसरा प्रशासनिक पार्किंग के काम लिया जाता है। दोनों हिस्सों में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इस परिसर के लगभग सभी सरकारी कार्यालयों, चायपान के ठेलों का कचरा सरेआम इसी पार्किंग में डाला जाता है।
टीम ऑवर फॉर नेशन ने 4/5 रविवार से यहाँ सफाई अभियान चला रखा है। यहां से लगभग 6 से 7 ट्राली कचरे का निस्तारण किया गया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां हमेशा कितनी सफाई रखी जाती है।

बेशर्म ढंग देख रह गए दंग 👇

सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि अचरज की बात तो यह रही कि वहां एकदम साफ सुथरा कर दिए जाने के बावजूद भी कर्मियों द्वारा कचरा वहीं पर डाला जा रहा है। इसके चलते हमें प्रत्येक रविवार पुनः पार्किंग कचरे से भरी मिलती। हमारी प्रशासन से अपील है कृपया इस ओर भी ध्यान दें।
आज के सफाई अभियान में सीए सुधीश शर्मा, सीए वसीम , डॉ फ़ारुक़ , डॉ अतुल गोस्वामी, मानक व्यास, बीएसएनएल के एजीएम इन्दर सिंह, रेलवेज से राजू ड्रेसर, गजेंद्र सरीन, नवीन (एचडीएफसी लाइफ), मौ. हसन, सुशील यादव, भवानी सिंह राजपुरोहित, राम हंस मीणा, अरुण चम्, गौतम, राजकुमार व्यास, त्रिलोक बिस्सा, रामकुमार ओझा, रतन लाल अरोरा, छोटा बच्चा मास्टर अंश अरोरा, डॉ विशाल मलिक व ओम प्रकाश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *