BikanerExclusiveHealth

नर्सिंग अधिकारियों की यूटीबी भर्ती पर लगी अस्थाई रोक

*राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त होने तक नहीं होगा दस्तावेज सत्यापन*

बीकानेर, 18 जनवरी। नर्सिंग अधिकारियों के 185 पदों पर यूटीबी आधार पर प्रक्रियाधीन भर्ती पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। इस संबंध में 19 व 20 जनवरी को प्रस्तावित दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी तदनुसार स्थगित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जयपुर के निदेशक से दूरभाष पर हुई वार्ता अनुसार राज्य सरकार द्वारा नर्सिंग अधिकारियों की स्थाई भर्ती जल्द ही की जानी है अतः यूटीबी आधार पर भर्ती पर अस्थाई रोक लगाई गई है। निदेशालय स्तर से इस संबंध मे मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन प्राप्त होने पर भर्ती पर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 185 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों के यूटीबी आधार पर भर्ती प्रक्रिया में संशोधित अंतरिम सूची जारी की गई थी जिसके लिए चयनित अभ्यर्थियों का गुरुवार व शुक्रवार को दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *