BikanerExclusive

बड़ी खबर: यूटीबी नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन स्थगित

*4 जनवरी तक दे सकेंगे परिवेदनाएं व आपत्तियां*

बीकानेर,  29 दिसंबर। नर्सिंग ऑफिसर के 185 पदों पर जिला स्तरीय अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस ( यूटीबी ) भर्ती की प्रोविजनल सूची में चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कार्य अगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। भर्ती को लेकर परिवेदनाएं प्रेषित करने की तिथि को भी बढ़ाकर 4 जनवरी 2023 कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि आगे नव वर्ष व सप्ताहांत की छुट्टियों को देखते हुए परिवेदना प्रेषण की तिथि को 4 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया है। 4 जनवरी तक कोई भी अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित अपनी परिवेदना या आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि परिवेदनाओं के निस्तारण पश्चात जिला स्तरीय समिति द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी जिसके बाद ही दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *