नीति आयोग की टीम बीकानेर में
*आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का जमीनी हाल परखा*
बीकानेर, 16 दिसंबर। नीति आयोग, भारत सरकार के अधिकारियों का दल बीकानेर के पांच दिवसीय दौरे पर है। शुक्रवार को दल द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का दौरा किया गया। दल में शामिल डॉ विकास नरियाल, वैष्णवी अय्यर व श्रेष्ठा हाजरा के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंबर 4 एवं उप स्वास्थ्य केंद्र ग्रांथी, ब्लॉक कोलायत आदि स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
एनसीडी कार्यक्रम पर विशेष फोकस करते हुए सभी बारह प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। भ्रमण के दौरान डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, सुशील कुमार, डीपीएम, हिमांशु गॉम्बर, सीएचओ एवं इंद्रजीत सिंह ढाका, डीपीसी, एनसीडी साथ रहे। यूपीएचसी नंबर 4 पर डॉ मो. जिब्रान एमओ इंचार्ज, मनोज गोयल, तपन व्यास एवं स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र ग्रांथी पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मदन पालीवाल, एएनएम सुषमा, सरपंच रामेश्वर सुथार, भंवरलाल सुथार आदि मौजूद रहे।