नवनियुक्त शिक्षक प्रारंभ से ही समझ कर संपादित कर सकेंगे शिक्षण व विभागीय प्रक्रिया
*नवनियुक्त शिक्षकों को दिए जाने वाले नियमों का प्रशिक्षण*
बीकानेर,12 नवम्बर। आरसीईआरटी के निर्देशानुसार पूगल रोड स्थित जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आशीर्वाद भवन में संभाग स्तरीय पांच दिवसीय आरपी आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी ने बताया कि प्रशिक्षण में बीकानेर के अलावा चूरु, गंगानगर, हनुमानगढ़ के 30 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।
समापन अवसर पर प्रभाग प्रभारी शकुन्तला खींची ने शिविर की सफलता व केआरपी के द्वारा दिए गये विभिन्न कन्टेन्ट व कौशल की प्रशंसा की। शिविर प्रभारी द्वारका प्रसाद ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त ये केआरपी अपने पूर्ण कौशल के साथ ब्लॉक में जाकर नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
सह प्रभारी श्रीमती मंजू शर्मा ने प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षाणर्थियों को नवनियुक्त शिक्षकों को आवश्यक शिक्षा नियमों,कार्य करने की प्रक्रियाओं, अभिलेखों के संधारण के विषय में जानकारी दी गई। जिससे नवनियुक्त शिक्षक प्रारंभ से ही शिक्षण व विभागीय प्रक्रिया को समझ कर संपादित कर सकें। इस मौके पर गंगासिंह,गोपीकिशन ने भी विचार रखे। शिविर की सुचारू व्यवस्था रविन्द्र ओझा व अजीज की देखरेख में की गई।