BikanerExclusiveRajasthan

पैदल यात्रा पर निकले बाबुओं को जयपुर से आया सरकार का बुलावा

बीकानेर- जयपुर पैदलमार्च परसनेउ (चूरु) से स्थगित

परसनेउ (चूरु)। आखिरकार बाबुओं का संघर्ष रंग लाया। आज दोपहर बाद राजस्थान सरकार ने बाबुओं को वार्ता के लिए बुलावा भेजा है। सरकार के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री डा. बी.डी कल्ला के अतिरिक्त निजी सचिव ने पत्र द्वारा अखिल राजस्थान राज्य बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक, कमल नारायण आचार्य सहित प्रतिनिधि मण्डल को ग्रेड पे – 3000 की एक सूत्रीय मांग पर वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया है। वार्ता की तिथि 20 अक्टूबर तय कर दी गई है। अत: गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श कर बीकानेर-जयपुर पैदल मार्च को परसनेऊ (चूरु ) से स्थगित कर कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संयोजक मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक एवं गिरजाशंकर आचार्य उपसंयोजक एवं प्रदेश प्रवक्तान वार्ता करने हेतु शाम को ही जयपुर लिए प्रस्थान करने का निर्णय लिया है। तदानुसार पैदल यात्रा के साथ चल रहे विजय रथ पर रवाना हो गए । प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य में बताया कि वार्ता 20 अक्टूबर 2022 को प्रात: 9 बजे शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला के सरकारी निवास 382 A, सिविल लाइन, जयपुर में की जाएगी । मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक ने मंत्री कल्ला का आभार व्यक्त करते हुए बाबू हित में निर्णय लेने के लिए अग्रिम धन्यवाद दिया है। वहीं उपसंयोजक गिरजाशंकर आचार्य ने डॉ . कल्ला का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि ‘द इंडियन डेली’ ने दोपहर एक बजे अनोखा प्रदर्शन : ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बाबू एकता मंच का पैदल यात्रा का शतक पूरासंघर्ष का सफर जारी, सरकार पर पड़ सकता है भारी उप शीर्षक से खबर प्रकाशित की थीं। इसके बाद हरकत में आई सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाबूओं को वार्ता के लिए आमंत्रित कर ही लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *