बीकानेर में संक्रमितों के 8 और मामले में कोई डॉक्टर नहीं
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमितों के 8 और मामले में कोई डॉक्टर नहीं है। पीबीएम अस्पताल में कोरोना वार्ड के यूनिट हैड डॉ. संजय कोचर ने इसकी पुष्टि की है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया देर रात आई जांच रिपोर्ट में 8 मामले पॉजीटिव मिले हैं। नए आए पॉजीटिव केस में से 7 कोतवाली थाना अंतर्गत ठंठेरा क्षेत्र तथा 1 केस गंगाशहर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति का मूल निवास भीनासर में हैं, लेकिन वो अर्से से लॉक है तथा वो बीकानेर से बाहर किसी शहर में रहता है। अभी वो अपने ससुर जो कि गंगाशहर िनिवासी है, का ऑपरेशन करवा कर 4 अप्रेल को बीकानेर आया था। यह संक्रमित व्यक्ति आसाम से दिल्ली होते हुए बीकानेर आया था। सीएमएचओ मीणा ने बताया कि आज रविवार को आई 11 सैम्पल की रिपोर्ट में सभी निगेटिव है।
