बंगला नगर में लगा पट्टा आवेदन सहायता निःशुल्क शिविर
बीकानेर 12 फरवरी। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने निःशुल्क पट्टा आवेदन सहायता शिविर शनिवार को बंगला नगर के वार्ड न 1,19,20 व 21 के लिए आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि नगर निगम बीकानेर के 2004 की कच्ची बस्ती सर्वे सूची में शामिल व्यक्तियों को शिविर में पट्टों के आवेदन की समस्त जानकारी देते हुए लोगों के आवेदन फार्म में रह रही त्रुटि को दुरुस्त कर उनके आवेदन फार्म को सम्पूर्ण करने में मदद की गई । इसके तहत 69A. कृषि भूमि .कच्ची बस्ती. स्टेट ग्रांट के पट्टों की आवेदन करने हेतु मदद की जानकारी दी गई।
कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पट्टे बनाने के बारे में जानकारी ली। शानिवार के इस शिविर में 190 से अधिक लोगों को जानकारी दी गई। नब्बे लोगों की फाइल तैयार की गई।
पूर्व पार्षद हसन अली ने बताया कि शिविर में आय प्रमाण पत्र, फ़ोटो कॉपी तथा नोटेरी की सुविधा निःशुल्क संस्था की तरफ से उपलब्ध करवाई गई। शिविर का उद्धघाटन ओम सोनगरा ने किया। इस अवसर पर सांवर लाल सोलंकी,सुरेंद्र गहलोत मुरली गहलोत, किशन किराडू,भीम सेवग, दिनेश आचार्य आदि ने अपनी सेवाएं दी।