जिला अस्पताल में आयोजित होगा निशुल्क हृदय रोग, उच्च रक्तचाप एवं डायबिटीज जांच व उपचार शिविर
विश्व हृदय दिवस
बीकानेर, 28 सितंबर। ह्रदय रोगों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 29 सितंबर को पूरे विश्व के साथ बीकानेर जिले में भी विश्व हृदय दिवस विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम ”यूज हार्ट टू कनेक्ट” है। इस अवसर पर बुधवार को जिला एनसीडी ईकाई, सीएमएचओ ऑफिस व एस पी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एसडीएम जिला अस्पताल में निशुल्क हृदय रोग, उच्च रक्तचाप एवं डायबिटीज जांच-उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर ने बताया कि जिला अस्पताल की मेडिकल ओपीडी (आई एल आई) में आयोजित होने वाले जांच व उपचार शिविर में अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, प्रभारी डॉ सीएल सोनी व संजय खत्री द्वारा शिविरार्थियों की जांच व उपचार किया जाएगा। जिला एनसीडी प्रकोष्ठ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ढाका, नर्सिंग अधिकारी महिपाल चौधरी व एलटी धनराज द्वारा हृदय रोग व अन्य असंक्रामक रोगों से बचाव तथा स्वस्थ जीवन शैली को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसका प्रबंधन व प्रचार-प्रसार कार्य एनसीडी ईकाई के पुनीत रंगा, उमेश पुरोहित व गिरधर गोपाल किराडू द्वारा किया जाएगा।