BikanerExclusiveSociety

मंत्रालयिक कार्मिकों की गांधीगिरी: 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया हवन

0
(0)

बीकानेर । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय कार्यालय जयपुर के अनुसार महासंघ के मांगपत्र पर शासन के उदासीन रवैये से क्षुब्ध मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा एक माह का आन्दोलन कार्यक्रमानुसार हुंकार भरी। कार्मिकों ने 11 सूत्रीय मांगपत्र की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने बाबत प्रान्तीय प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी के आह्वान पर षष्टम् चरण आज अपराह्न 1:30 बजे बीकानेर जिले के समस्त राजकीय विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा बीकानेर जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष कर्मचारी मैदान में मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु हवन का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बीकानेर स्थित समस्त कार्यालयों एवं उपखण्ड कार्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ जिनमें मनीष शर्मा (कलेक्ट्रेट), जगदीशसिंह गोहिल (पीएचडी), सुरेन्द्र साहरण, विष्णुदत्त खत्री (सीएडी), सुभाष सुधार, सत्यवीर चारण (वन विभाग), रमेश तिवाड़ी (आरकाईज) आनन्द साध (शिक्षा विभाग), मनोज मूण्ड (पंचायतराज).
किशन खत्री (जीपीएफ), संजय खान (एसपी कार्यालय) के नेतृत्व में उनके विभागों के कार्मिकों ने हिस्सा लिया।
पण्डित मुरारी ठाकुर मण्डली द्वारा वैदिक मंत्रोचार द्वारा हवन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि 15 सितम्बर को हजारों की संख्या में बीकानेर के कर्मचारी जयपुर में आयोजित होने वाले महारैली में भाग लेने हेतु पहुँचेंगे और महासंघ के मांग पत्र की समस्त मांगे पूरी होने तक प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन जारी रखेंगे। कर्मचारीयों की मुख्य मांग वेतन
विसंगति, पदोन्नती के पदों का आवंटन, शैक्षिक योग्यता स्नातक करने, वेतन कटौती आदेश निरस्त करने, कार्मिक विभाग के अन्तर्गत मंत्रालयिक निदेशालय का गठन आदि प्रमुख मांगे है। चौधरी ने बताया कि आगामी कार्यक्रम 13 सितम्बर को सांय 6 बजे वाहन / बाईक रैली शिक्षा निदेशालय बीकानेर से शुरू होकर जूनागढ़ के पीछे से होते हुए चौतीना सर्किल होते हुए कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने का है जिसमें अधिक
से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। वहीं 8 सितम्बर को 11 बजे प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के मिटींग हॉल में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में भाग लेने के लिए
सभी विभागों से प्रतिनिधि भेजने का भी आह्वान किया। सभा को कर्मचारी नेता राजेन्द्र चौधरी, बनवारी लाल शर्मा, आनन्द पणिया, मधुसूदन व्यास आदि ने सम्बोधित किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply