BikanerExclusiveSociety

वैद्य शर्मा की पुण्यतिथि पर फ्री योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन

0
(0)

बीकानेर। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि संस्था के संरक्षक रहें स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिदिवसीय निःशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन समारोह आज योग भवन में समपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य वक्ता बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने स्व. वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र संरक्षित, सुरक्षित व विकसित हो, तभी सच्ची श्रद्धांजली होगी, उन्होंने जीवन पर्यन्त संघर्ष कर जन-जन के शरीर को स्वस्थ रखने हेतु बीकानेर को एक प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के रूप में धरोहर प्रदान की है।

व्यास ने अपने विधायक कोटे से प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के विकास हेतु 21,00,000 रूपये की घोषणा की। व्यास ने कहा कि शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ मन, बुद्धि एवं विचारों की शुद्धि आवश्यक है। जिसके अंतर्गत बीकानेर को “व्यसन मुक्त” जुए-सट्टे से होने वाली बर्बादी को रोकने हेतु पांबदी व समझाइश, बीकानेर के समग्र विकास पर चिंतन व सहयोग करने का आवहान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक व्यक्ति में जाग्रति लाने का प्रयास करें तभी यह संभव हो पाएंगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित ने स्व. वैद्य महावीर प्रसादी शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा कि वैद्य शर्मा का स्वप्न साकार तभी होगा जब उनके बताये मार्ग पर चलेंगे और उन्होंने कहा कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रमाणिक तथ्यों पर शोध के माध्यम से जन-जन में जाग्रति लाई जाएं। देश-विदेश में चल रही योग व प्राकृतिक चिकित्सा की मुहिम की अलख आपके केन्द्र के माध्यम से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय व प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के साथ (MOU) अनुबंध करने की घोषणा की। डॉ. दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय व चिकित्सा केन्द्र साथ मिलकर कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया ने कहा कि इस युग में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ही सर्वोपरि चिकित्सा है, जो सहज व सस्ती सुलभ है, जो सभी के पहुंच की है। उन्होंने विधायक महोदय व भामाशाहों से केन्द्र को विकसित करने की अपील की।

केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने त्रिदिवसीय कैंप की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों में 95 से अधिक लोगों ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपना कर अपने शरीर को स्वस्थ रखने का उपाय जीवन में ग्रहण किया और शिविर में सुप्रसिद्ध योगाचार्य श्रीरत्न तंबोली ने विभिन्न योग व प्राणायाम के माध्यम से लाभान्वित किया।

कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वेदप्रकाश चतुर्वेदी व उपाध्यक्ष भगवान अग्रवाल ने केन्द्र की उपलब्धियों के साथ वैद्य शर्मा के जीवन का वृतांत सुनाकर उनके स्वप्न साकार हेतु जन-जन में स्वास्थ्य के प्रति सजग प्रहरी बनकर केन्द्र खड़ा है तथा नई ऊँचाईयों के साथ आपके सहयोग से सेवा के लिए तत्पर है।

कार्यक्रम में प्रबुद्ध समाज सेवी दयानन्द पब्लिक स्कूल के निर्देशक भरत ठोलिया, उद्योगपति विमल कोचर, गौसेवी परताराम गोदारा, पूनमचन्द खत्री आदि ने भी संबोधित करते हुए स्व. वैद्य शर्मा को श्रद्धांजली अर्पित की।

मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने केन्द्र की उपलब्धियां व चित्रण प्रस्तुत करते हुए आंगतुकों का परिचय करवा कर बताया कि कार्यक्रम वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारंभ किया गया तथा अतिथियों को माल्यापर्ण के साथ केन्द्र का प्रतीक चिन्ह शॉल देकर सम्मानित किया एवं शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply