BikanerExclusive

मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर महासंघ ने ढोल-नगाड़े बजा कर किया प्रदर्शन, कलक्टर से मिला

बीकानेर । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय कार्यालय जयपुर के अनुसार महासंघ के मांगपत्र पर शासन के उदासीन रवैये से क्षुब्ध मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा आन्दोलन प्रारम्भ किया जाना कार्यक्रमानुसार तय किया गया है। इस क्रम में 11 सूत्रीय मांगपत्र (परिशिष्ट 1 ) की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने बाबत प्रान्तीय प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी के आह्वान पर 17 अगस्त को जिला बीकानेर के समस्त राजकीय विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा कार्यालय, जिला कलक्टर, बीकानेर के समक्ष मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र एवं आगामी कार्यक्रम सूचना की प्रति ढोल-नगाड़ों के साथ जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बीकानेर स्थित समस्त कार्यालयों एवं उपखण्ड कार्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ जिनमें बनवारी लाल शर्मा, रमेश तिवाडी, नरेश यादव ( पंचायतराज विभाग), पुखराज प्रजापत, सत्यनारायण व्यास, अनिल पुरोहित, सम्पत तंवर, पूनमचंद मेघवाल, कमलेश हर्ष, महेश, गोविन्द राजपुरोहित, दीपक, हिमांशु, उमेश, योगेश, निरंजन, हजारीराम, सलीम, नरेन्द्र, मूरलीघर, नवाब, घोटूलाल, नसीम, शिव छीपा, अनील, जगदीश, घनश्याम, मनोज, कपिल, अखिल, संजय, मोहित, मोडाराम, बालमुकन्द, सिद्धार्थ, इकबाल, गिरिराज, अफजल, विष्णु, सुशील, विजय, अनिल, सत्यनारायण, महेश, रविन्द्र, पुखराज, अंकुर, अशोक, रोहित, महेश गहलोत, ओमप्रकाश, चण्डीदान, रमेश, भैरूरतन, प्रकाश, सईद, जफर, सज्जाद, विकास, नवरतन, मांगीलाल, संजीव, रामसिंह (शिक्षा विभाग) अजितसिंह, नरपतसिंह, सुरेन्द्रसिंह, मुखराम, महावीर प्रसाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *