होली : कल मरू नायक चौक में होगा थंब पूजन
बीकानेर। मरूनायक ट्रस्ट के तरफ से मरू नायक चौक में 18 मार्च को थंब पूजन किया जाएगा। मरू नायक मंदिर के ट्रस्टी घनश्याम लखाणी ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे थंब पूजन होगा। उन्होंने बताया कि भगवान मरू नायक के परंपरागत होलका से पहले जो गुरुवार आता है इस बार गुरुवार पंचमी के दिन आ गया तो यह पंचमी के दिन ही थंब पूजन होगा। साथ ही भगवान मरू नायक से प्रार्थना की जाएगी कि पूरे भारत में होली का त्योहार सुख शांति से संपन्न हो और भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि यह कोरोना की बीमारी चल रही है इस महामारी को तुरंत समाप्त किया जाए और होली का प्रेम रस से भरा है यह त्योहार पूरे भारत में भी प्रेम से मनाया जाए।

