‘कोरोना एट लड़ना आर-पार है’ सहित डाॅ. कृष्णा आचार्य ने ओटीएस लाइब्रेरी में अपनी चार कृतियां की भेंट
बीकानेर। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक
प्रशासन संस्थान बीकानेर में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवयित्री डाॅ. कृष्णाआचार्य ने संस्थान के पुस्तकालय में अपनी चार पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट की । डाॅ. कृष्णा आचार्य से उनकी पुस्तकों का उपहार अतिरिक्ति निदेशक शिशिर चतुर्वेदी ने ग्रहण किया। चतुर्वेदी ने बताया कि मिड केरियर
ट्रेनिंग के दौरान आने वाले प्रशिक्षणार्थीयों के लिए हिन्दी-राजस्थानी साहित्य एवं कविताओं की पुस्तकें उपयोगी रहेगी।
ये कृतियां की भेंट
डाॅ. कृष्णा आचार्य ने किशोरों की दुनियां, कोरोना एट लड़ना आर-पार है, संवेदना जिंदा है, तथा आंख्या मांय सावण पुस्तकों को ओटीएस पुस्तकालय में भेंट की।