कल बीकानेर सहित देशभर के व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
बीकानेर। जीएसटी(GST) व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान (Bharat Bandh 2021) किया है। इसी के साथ सड़क परिवहन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कैट के समर्थन में इसी दिन ‘चक्का जाम’ का ऐलान किया है। इसकी वजह से 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजार बंद रह सकते हैं। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव रमेश पुरोहित ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले दिनों भारत में जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं सरकार द्वारा जीएसटी अधिकारियों को असीमित रूप से अधिकार देने के विरोध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने कैट का समर्थन करते हुए 26 फरवरी को बीकानेर के समस्त व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला लिया है। पुरोहित ने बताया कि देश भर में 8 करोड ट्रेडर्स है जो 32 करोड लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जॉब उपलब्ध करवा रहा है साथ ही भारत सरकार को का सबसे बड़ा रेवेन्यू कलेक्ट करके देता है। इसके बावजूद भी सरकार कारोबारियों की सुन ही नहीं रही है। इसलिए जीएसटी के खिलाफ यह पहला बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। पुरोहित ने बताया शुक्रवार सुबह 10:00 बजे कोटगेट पर एक साथ सभी व्यापारी व संगठन इकट्ठे होकर जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन देंगे। पत्रकार वार्ता में रमेश पुरोहित के साथ, मक्खन अग्रवाल, अनिल सोनी, वेद प्रकाश अग्रवाल, सोनू राज आसुदानी, दीपक गुप्ता, मोहन कच्छावा, ईश्वर चंद बोथरा, सचिन भाटिया, रविन्द्र जोशी, चम्पकमल आदि कारोबारी मौजूद थे।