Bikaner

शिक्षा निदेशक से शिक्षक संघ प्रगतिशील की वार्ता

बीकानेर । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के 21 सूत्री मांग पत्र पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरव स्वामी से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करवाने हेतु आग्रह किया। वार्ता में तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत शिक्षकों की काउंसलिंग विधानसभा सत्र पूर्ण होने के तुरंत बाद कराने की तिथि कर दी जाएगी ,निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण बाबत आगामी सत्र से व्यवस्था सुचारू रूप से कर दी जाएगी ,न्यायालय की पालना में ग्रीष्मावकाश के बकाया वेतन भुगतान की पालना की स्वीकृति संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी जाएगी, नामांकन के आधार पर अगले कुछ दिनों में स्टाफिंग पैटर्न के तहत पदों की स्वीकृति जारी की जाएगी, शाला दर्पण प्रपत्र में 10 में शिक्षकों के नाम संशोधन संबंधित अधिकारियों को दे दिया जाएगा, सत्र 2019- 20 एवं 20- 21 की बकाया प्रधानाचार्य की डीपीसी 31 मार्च 2021 तक संपन्न करवा दी जाएगी। निदेशालय स्तर पर व्याख्याताओं के एसीपी प्रकरण वर्तमान में कोई बकाया नहीं है ,शिक्षकों के वेतन हेतु अतिरिक्त बजट अविलंब जारी कर दिया जाएगा ,योग्यता अभिवृद्धि / नामांकन /विलोपन की कार्यवाही तुरंत कर दी जाएगी, अन्नपूर्णा योजना के तहत दुग्ध की राशि समग्र शिक्षा अभियान द्वारा की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई, प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा , बीकानेर जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, मोहम्मद इलियास लोहिया, जालौर के प्रवक्ता राजेंद्र कड़वासरा एवं शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि मल्लाराम बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *