Bikaner

बजरंग सोनी बने राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष

बीकानेर। राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैब टेक्नीशियन टेक्नीशियन कर्मचारी संघ राजस्थान जिला अध्यक्ष अजय कुमार किराडू ने अवगत कराया कि श्री बजरंग लाल सोनी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शाखा द्वारा श्री बजरंग लाल सोनी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष अजय किराडू के साथ , मुख्य संरक्षक सुभाष जोशी, मंत्रालयिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी महामंत्री वीरेंद्र राठौड़, प्रवक्ता मोहन व्यास, रक्षक पवन भाटी, कमलेश व्यास , डीएमएचएस बीकानेर के अध्यक्ष सुधीर, महामंत्री कल्याण सिंह , वन विभाग से सुरेंद्र फौजी, गौरीशंकर देवड़ा, संभाग प्रभारी इदरीश अहमद जोइया एकीकृत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित, जलदाय विभाग के जिला अध्यक्ष रमेश उपाध्याय , नर्सेज के श्रवन वर्मा ,महिपाल आदि शामिल रहे। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बजरंग लाल सोनी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से शिष्टाचार भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *