BikanerIndia

IRCTC की सभी भारत दर्शन ट्रेनें हुई फुल, अगली ट्रेन 1 अप्रैल को प्रस्तावित

– बीकानेर से 80 प्रतिशत बुकिंग

बीकानेर। कोरोना काल खत्म होने से पहले ही लोगों ने इसे खत्म मान लिया है और धार्मिक यात्राओं का रुझान इस कदर बढ़ा है कि irctc द्वारा चलाई जा रही सभी भारत दर्शन यात्राएं फुल बुक हो चुकी है। गत माह ज्योतिर्लिंगयात्रा, 14 फरवरी को दक्षिण दर्शन यात्रा तथा 1 मार्च को जाने वाली पुरी-गंगासागर यात्रा पूर्णतया बुक हो चुकी है! संयुक्त महा-प्रबंधक पर्यटन योगेन्द्र सिंह गुर्जर के अनुसार यात्राओं के ऐसे रुझान पर्यटन की ग्रोथ को इंगित करते हैं, उन्होंने बताया कि पूरी-गंगासागर यात्रा तो मात्र 6 दिन में ही फुल बुक हो गई! इसकी अधिक मांग को देखते हुए इसी यात्रा को पुनः 1 अप्रैल को चलाने का निर्णय लिया जा रहा है जिसकी घोषणा 2 – 3 दिन मे कर दी जाएगी। यात्रा 1मार्च की भांति ही 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पुरी, गंगासागर गया, वैद्यनाथ धाम की यात्रा करवाएगी। ट्रेन की बुकिंग irctc की वेबसाइट www.irctc tourism. com पर उबलब्ध हो जाएगी। बीकानेर संभाग के इछुक यात्री व्हाट्सएप्प नम्बर 9001094705 पर यात्रा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *