BikanerSociety

रक्तदानी नवल राठी की स्मृति में हुआ 82 यूनिट रक्तदान

बीकानेर। माहेश्वरी सभा (शहर) व लाॅयन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदानी नवल राठी की पुण्य स्मृति में रविवार को माहेश्वरी सदन के प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया।
शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि रक्तदान महादान को जन-जन तक पंहुचाने के लिये विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पेड़ीवाल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।

मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया की परमार्थ की इसी भावना को आत्मसात स्व. नवल राठी सदैव जरूरतमंदो की मदद को तत्पर रहा करते थे और उनके इस जज्बे को सलाम करने एक आदराजंलि देने के के लिये समाज के जागरूक साथियों के कारण इस मेगा ब्लड डोनशन कैम्प में 82 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया वहीं 100 से अधिक नामांकन आए।

कोषाध्यक्ष बृजमोहन चांडक ने बताया कि इस शिविर मे समाज के प्रमुख लोगों यथा बाबूलाल मोहता, द्वारका प्रसाद पचिसिया, शशिमोहन मूंधड़ा, राजकुमार पचिसिया, तोलाराम पेड़िवाल, किशन मूंधड़ा, बलदेव मूंधड़ा, ओमप्रकाश करनाणी, भवानीशंकर (कालूजी) राठी, राकेश जाजू, महेश चांडक, राजकुमार टावरी, आनन्द चांडक, दाऊ बिन्नाणी, घनश्याम कल्याणी, सुनील सारड़ा, अश्विनि पचीसिया, राजेश झंवर, महेश दम्माणी, सुरेश पेड़िवाल, नारायण दम्माणी, अशोक सारडा व महिलाओं में सुनीता बिन्नाणी, सरिता राठी, शिखा बिन्नाणी, रेशम राठी, युवाओं में शुभम राठी, महेन्द्र गट्टाणी, रितेश करनाणी, कमल राठी, कपिल लड्ढा, किशन लोहिया, अनिल चांडक, विमल चांडक, प्रवीण डागा, रोहित पच्चिसिया, शेखर पेड़ीवाल आदि उपस्थित रहे। पीबीएम ब्लड बैंक से राजेश राठी, बजरंग कुमार सोनी आदि ने अपनी शानदार सेवाएं दी।

लाॅयन सीमा माथुर व अशोक बंसल ने कहा कि आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिये भी सोचते है तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *